कालाधन सिर्फ काला नहीं होता
जो भी धन
स्थापित व्यवस्थाओं के उल्लंघन से हासिल किया जाता है वही काला धन होता है। सरल
शब्दों में कहें तो बिना टैक्स चुकाए जो धन सरकार से छिपाया जाता है वह काला धन
होता है।
जब सरकार की
नीतियाँ अस्थिर, शोषणकारी और दमनपूर्ण होंगी और उसके साधन हर स्थान पर उपलब्ध नहीं
होंगे तो जनता का सक्षम वर्ग
भविष्य की
सुरक्षा के लिए अपनी आय को छुपा लेता है और काले धन का निर्माण करता है। ऐसा भी
संभव है कि आय उन साधनों से हुई हो जिन्हें सरकार ने प्रतिबंधित किया हुआ है। जैसेकि
प्रतिबंधित वस्तुओं की बिक्री करके या घूस आदि लेकर।
काले धन के कई
प्रकार हैं।
·
आम लोगों का
काला धन
·
उद्योगपतियों
का काला धन
·
राजनेताओं का
काला धन
·
ब्यूरोक्रेट्स
का काला धन
1. आम लोग अपनी घोषित कमाई के अलावा भी
एकाध काम जैसे – सुबह अखबार बेचकर, लिफाफे बना कर, छोटी मोटी मशीनें लगा कर, कोई
टॉफी-बिस्कुट की दुकान खोलकर आदि करके कुछ कमाई कर लेते हैं और सरकार से छुपा लेते
हैं। इस धन का मुख्य उद्देशय अपने सामाजिक भविष्य को सुरक्षित करना होता है। आकार
में यह कालाधन इतना सूक्ष्म है कि सरकारें इस पर आमतौर से विचार भी नहीं करतीं।
2. उद्योगपति अपने उद्योगों से होने वाली
कमाई का पूरा ब्यौरा ना देकर कुछ काला धन कमाते हैं। कई बार इसका आकार बहुत बड़ा
भी हो सकता है। उद्योगपति को इस कालेधन की जरूरत सरकारी बाबूओं, अधिकारियों और
मजदूर नेताओं आदि की जरूरतें पूरी करने के लिये होती है।
a. किसी उद्योगपति के पास कुछ काला होता
है तो वह उसका इस्तेमाल नया उद्योग खड़ा करने में करता है जिससे अधिक उत्पादन और
रोजगार पैद होता है। भारत जैसी अधकचरी अर्थव्यवस्थाओं में यदि ऐसे काले धन को
समाप्त किया गया तो यह उद्योगों के लिये ही विनाशकारी होगा। उद्योग तबाह हो
जाएँगे। इस काले धन को समाप्त नहीं किया जा सकता।
3. कालेधन का एक अन्य प्रकार राजनेता के
पास होता है। कई राजनेताओं को राजनीति में बचे रहने के लिए अनेक ऐसे जनकल्याणकारी
कार्य करने होते हैं जिनके लिए सरकार से कोई धन प्राप्त नहीं होता। बाहरी दिल्ली
का एक प्रसिद्ध युवा नेता अपने व्यक्तिगत पैसे से एक हजार के लगभग वृद्धाओं को
मासिक पेंशन देता है।
a. राजनेताओं का कालाधन एक बुरे काम के
लिए भी इस्तेमाल होता है। यह राजनीतिक अस्थिरता और कानूनी अराजकता के लिए भी
प्रयोग किया जाता है। उस अवस्था में यह देश-समाज के लिए नुकसानदेह होता है।
b. राजनेताओं के काले धन के बहुमुखी
इस्तेमाल की संभावनाओं के मद्देनज़र इसे पूरी तरह नष्ट करने की सोचना उचित नहीं
होगा। राजनेताओं के कालेधन को नष्ट करने की बजाय इसे रेगुलेट करने की सोचनी चाहिए।
इसे नियंत्रित किया जाना चाहिए।
4. सबसे बुरा कालाधन ब्यूरोक्रेट्स का कालाधन
होता है। यह धन आम आदमी के शोषण से पैदा होता है। ब्यूरोक्रेट्स का काला धन आम
जनता की परचेजिंग पावर को घटा कर पैदा किया जाता है अतः यह बाजार के खिलाफ काम
करता है। दूसरा यह उत्पादन को बढ़ाए विना ही बाजार में (काला)धन झोंक देता है अतः
महँगाई को बढ़ाता है। यह ही वह कालाधन है जो स्विस बैंकों की पासबुकों के पृष्ठ
सँख्याओं को बढ़ाता है। यही वह कालाधन है जिसको बढ़ाने के लिए बाबू और अधिकारी
मिलकर आम जनता के कामों को रोकते हैं और कानूनों की अबूझ पेचीदगियाँ पैदा करते
हैं। यह ही वह धन जिसकी मात्रा अकूत होती है। आम आदमी इसी काले धन से त्रस्त होता
है। इसी पर लगाम लगाए जाने की जरूरत है।
कालेधन की समस्या पर काम करने के लिए सरकार को अपनी सोच
स्पष्ट करनी होगी- कौन सा कालाधन? वह क्यों पैदा
होता है? उसे पैदा करने में वर्तमान व्यवस्था के कौन से तत्त्व
जिम्मेदार हैं? पूरी व्यवस्था में कौन से सुधार
दरकार हैं जिनके बाद कालेधन की जरूरत ही ना रहे? इन सभी आधारों
पर सोचकर ही कालेधन पर कुछ युक्तिसँगत कहा जा सकेगा।
इसी दिशा में एक सुझाव यह भी है जितना संभव हो कालाधन
अनुमोदित, नियंत्रित या प्रतिवंधित किया जाए और शेष कालाधन जिस पर किसी भी प्रकार
का कानूनी आचरण संभव नहीं है उसका राजनीतिक-सामाजिक उपयोग किया जाए। एक ऐसे कोष की
संभावना पर विचार किया जा सकता है जो लगभग स्विस बैंको की तर्ज पर हो और जिसमें
जमा करवाए गये धन के स्रोत के विषय में कभी भी ना पूछे जाने की गारँटी दी जाए। ऐसे
अज्ञात-स्रोत वाले धन के स्वामियों को ब्याज ना दिया जाए बल्कि एक बहुत मामूली सी
राशि उनके धन को हिफ़ाजत के साथ सुरक्षित रखनें के लिए उनसे ही ले ली जाए। बस
सरकारी नियँत्रण इतना ही हो कि ऐसे जमाकर्ता एक निश्चित समय जैसे एक या दो वर्ष तक
उस रकम को खाते में बनाए रखने का वचन दें ताकि सरकार के पास उस धन का एक निरंतर
प्रवाह और निवेश बना रहे।
THE COMPLETE ARTICLE
IS AVAILABLE AT