Monday, June 9, 2014

कालाधन सिर्फ काला नहीं होता

कालाधन सिर्फ काला नहीं होता




जो भी धन स्थापित व्यवस्थाओं के उल्लंघन से हासिल किया जाता है वही काला धन होता है। सरल शब्दों में कहें तो बिना टैक्स चुकाए जो धन सरकार से छिपाया जाता है वह काला धन होता है।

जब सरकार की नीतियाँ अस्थिर, शोषणकारी और दमनपूर्ण होंगी और उसके साधन हर स्थान पर उपलब्ध नहीं होंगे तो जनता का सक्षम वर्ग भविष्य की सुरक्षा के लिए अपनी आय को छुपा लेता है और काले धन का निर्माण करता है। ऐसा भी संभव है कि आय उन साधनों से हुई हो जिन्हें सरकार ने प्रतिबंधित किया हुआ है। जैसेकि प्रतिबंधित वस्तुओं की बिक्री करके या घूस आदि लेकर।

काले धन के कई प्रकार हैं।
·       आम लोगों का काला धन
·       उद्योगपतियों का काला धन
·       राजनेताओं का काला धन
·       ब्यूरोक्रेट्स का काला धन
1.     आम लोग अपनी घोषित कमाई के अलावा भी एकाध काम जैसे – सुबह अखबार बेचकर, लिफाफे बना कर, छोटी मोटी मशीनें लगा कर, कोई टॉफी-बिस्कुट की दुकान खोलकर आदि करके कुछ कमाई कर लेते हैं और सरकार से छुपा लेते हैं। इस धन का मुख्य उद्देशय अपने सामाजिक भविष्य को सुरक्षित करना होता है। आकार में यह कालाधन इतना सूक्ष्म है कि सरकारें इस पर आमतौर से विचार भी नहीं करतीं।
2.     उद्योगपति अपने उद्योगों से होने वाली कमाई का पूरा ब्यौरा ना देकर कुछ काला धन कमाते हैं। कई बार इसका आकार बहुत बड़ा भी हो सकता है। उद्योगपति को इस कालेधन की जरूरत सरकारी बाबूओं, अधिकारियों और मजदूर नेताओं आदि की जरूरतें पूरी करने के लिये होती है।
a.      किसी उद्योगपति के पास कुछ काला होता है तो वह उसका इस्तेमाल नया उद्योग खड़ा करने में करता है जिससे अधिक उत्पादन और रोजगार पैद होता है। भारत जैसी अधकचरी अर्थव्यवस्थाओं में यदि ऐसे काले धन को समाप्त किया गया तो यह उद्योगों के लिये ही विनाशकारी होगा। उद्योग तबाह हो जाएँगे। इस काले धन को समाप्त नहीं किया जा सकता।
3.     कालेधन का एक अन्य प्रकार राजनेता के पास होता है। कई राजनेताओं को राजनीति में बचे रहने के लिए अनेक ऐसे जनकल्याणकारी कार्य करने होते हैं जिनके लिए सरकार से कोई धन प्राप्त नहीं होता। बाहरी दिल्ली का एक प्रसिद्ध युवा नेता अपने व्यक्तिगत पैसे से एक हजार के लगभग वृद्धाओं को मासिक पेंशन देता है।
a.      राजनेताओं का कालाधन एक बुरे काम के लिए भी इस्तेमाल होता है। यह राजनीतिक अस्थिरता और कानूनी अराजकता के लिए भी प्रयोग किया जाता है। उस अवस्था में यह देश-समाज के लिए नुकसानदेह होता है।
b.     राजनेताओं के काले धन के बहुमुखी इस्तेमाल की संभावनाओं के मद्देनज़र इसे पूरी तरह नष्ट करने की सोचना उचित नहीं होगा। राजनेताओं के कालेधन को नष्ट करने की बजाय इसे रेगुलेट करने की सोचनी चाहिए। इसे नियंत्रित किया जाना चाहिए।
4.     सबसे बुरा कालाधन ब्यूरोक्रेट्स का कालाधन होता है। यह धन आम आदमी के शोषण से पैदा होता है। ब्यूरोक्रेट्स का काला धन आम जनता की परचेजिंग पावर को घटा कर पैदा किया जाता है अतः यह बाजार के खिलाफ काम करता है। दूसरा यह उत्पादन को बढ़ाए विना ही बाजार में (काला)धन झोंक देता है अतः महँगाई को बढ़ाता है। यह ही वह कालाधन है जो स्विस बैंकों की पासबुकों के पृष्ठ सँख्याओं को बढ़ाता है। यही वह कालाधन है जिसको बढ़ाने के लिए बाबू और अधिकारी मिलकर आम जनता के कामों को रोकते हैं और कानूनों की अबूझ पेचीदगियाँ पैदा करते हैं। यह ही वह धन जिसकी मात्रा अकूत होती है। आम आदमी इसी काले धन से त्रस्त होता है। इसी पर लगाम लगाए जाने की जरूरत है।


कालेधन की समस्या पर काम करने के लिए सरकार को अपनी सोच स्पष्ट करनी होगी- कौन सा कालाधन? वह क्यों पैदा होता है? उसे पैदा करने में वर्तमान व्यवस्था के कौन से तत्त्व जिम्मेदार हैं? पूरी व्यवस्था में कौन से सुधार दरकार हैं जिनके बाद कालेधन की जरूरत ही ना रहे? इन सभी आधारों पर सोचकर ही कालेधन पर कुछ युक्तिसँगत कहा जा सकेगा।

इसी दिशा में एक सुझाव यह भी है जितना संभव हो कालाधन अनुमोदित, नियंत्रित या प्रतिवंधित किया जाए और शेष कालाधन जिस पर किसी भी प्रकार का कानूनी आचरण संभव नहीं है उसका राजनीतिक-सामाजिक उपयोग किया जाए। एक ऐसे कोष की संभावना पर विचार किया जा सकता है जो लगभग स्विस बैंको की तर्ज पर हो और जिसमें जमा करवाए गये धन के स्रोत के विषय में कभी भी ना पूछे जाने की गारँटी दी जाए। ऐसे अज्ञात-स्रोत वाले धन के स्वामियों को ब्याज ना दिया जाए बल्कि एक बहुत मामूली सी राशि उनके धन को हिफ़ाजत के साथ सुरक्षित रखनें के लिए उनसे ही ले ली जाए। बस सरकारी नियँत्रण इतना ही हो कि ऐसे जमाकर्ता एक निश्चित समय जैसे एक या दो वर्ष तक उस रकम को खाते में बनाए रखने का वचन दें ताकि सरकार के पास उस धन का एक निरंतर प्रवाह और निवेश बना रहे।

THE COMPLETE ARTICLE IS AVAILABLE AT



Monday, March 3, 2014

An Amazing Case of Blood Pressure

An Amazing Case of Blood Pressure


The patient was a judge by profession; aged about 50 years.

He was having blood pressure for about last 30 years.

He is plethoric in appearance but this plethora was not flabbiness. He is more muscular and solid. He appears to be quite calm and peaceful. His cholesterol is 225+ and LDL is 140+. His blood sugar is presently 170+. His normal blood pressure goes up to 160+/120+ and pulse 120.

For Blood sugar he was given daily 10 drops of a mixture of (Syzygium, Cephalandra and Gymnema Sylvestra) in half cup of water. The problem of diabetes was sorted out.

Keeping in view his life style, his silent personality and a tendency to stick to his honesty doses of Aur Met was given. It always ended in an aggravation.

Nux Vom was partially effective along with partial reliefs from Bry and Alum. A cumulative effect was reduction in the requirement of Amlopress AT and Telma.

One dose of Merc 10M and subsequently Arg Nit 10M completely changed the perspiring skin and aggravation from heat. The patient now was a chilly patient. For last one year he never complained of the heat. He always felt a need of warmth around him.

One day the whole course was changed.

During a personal discussion, about 20 days back he opened him how he was helpless against the court-administration, court-system of administering law, the police system, his seniors and even his juniors.

He told that he was just a face of the system but was quite vulnerable to the adversaries. He disclosed that he was just a component of a big show where the power is not exercised but rather it flows.

This gave me hint of rubrics:

Plumbum Concepts Jan Scholten

Empty Weak Leadership Management
Diverting Responsible
Indifferent King
Formal Distant Dignified Haughty
Covering up Alone Isolation

On these rubrics I got an idea and one dose of Plb 200 was given. He got an unprecedented relief in his anxiety and feeling in nape of neck, temples and occiput. For next 4 days he did not need any BP medicines. On 5th day he asked for I dose of Amlopress AT and Telma. It was given. After a few hours a second dose of Plb 200 was given. 6 days have passed since then and no need of BP medicines was felt by the patient.


COMPLETE ARTICLE IS AT THE LINK

Thursday, February 20, 2014

महापुरुषत्व खोजता एक बेचैन फ़कीर

महापुरुषत्व खोजता एक बेचैन फ़कीर


यह बहुत अधिक रहस्य नहीं है कि महापुरुषत्व क्या होता है देशकाल की परीक्षा में खरा उतरने पर स्वयँ इतिहास उन्हें यह विरुद सौंप देता है।

अपनी जिद के आधार पर यह महापुरुषत्व कभी नहीं छीना जा सकता है। न लालू यादव ऐसा कर पाए और न ही अरविन्द केजरीवाल इसमें सफल होते दिख रहे हैं। आज की विचार मीमाँसा में देखते हैं कि क्या कोई अन्य ऐसा कर सकेगा?

अन्ना हजारे रालेगण सिद्दी में महाराष्ट्र में धरने दिया करते थे। उनके शब्दों में वे आन्दोलन किया करते थे।

पिछले दिनों उन्होंने “साड्डा हक़ एत्थे रख” के अन्दाज़ में यह भी दिखाने की कोशिश की है कि यदि समाज उन्हें महापुरुषत्व नहीं देता है तो वे इसे बलपूर्वक ले लेने का दम भी रखते हैं।

आओ विवेचन करें।

अन्ना एक मध्यम स्तर की शिक्षा पाए हुए पूर्व सैनिक हैं। उनकी वीरता पर प्रश्न नहीं उठा रहे हैं परन्तु उनका ज्ञानमीमाँसक पक्ष हमेशा सबूतों का अभाव झेलता रहा। जब शरद पवार पर किसी दुस्साहसी लड़के ने हाथ उठाया तब श्री अन्ना ने पहला प्रश्न यही पूछा था कि क्या एक ही मारा?

उन्होंने जनता से कहा कि उन्होंने अरविन्द केजरीवाल जैसा जुझारू समाजसेवी दिया है लिहाजा उन्हें महात्मा गाँधी द्वितीय माना जाए और केजरीवाल से कहा कि उन्होंने केजरी को समाज में स्थापित किया है अतः उन्हें चाणक्य द्वितीय माना जाए।

उधर केजरीवाल के पराक्रम और हस्तलाघव से अन्ना घायल से हो गए। उन्हें नेपथ्य में जाना अखरने लगा। तब उन्होंने रालेगण सिद्दी द्वितीय शुरू किया। राहुल गाँधी की प्रशँसा की और केजरीवाल के एक सरदार गोपाल राय को डाँट लगाई। कुछ दिन अखबार में छपे। लेकिन पर्याप्त नहीं छपे।

फिर दिल्ली आए। कहा कि केजरी सरकार को गिरवाकर भाजपा – काँग्रेस ने अपने पाँव में कुल्हाड़ी मारी है। अब तो केजरी के पचास विधायक दिल्ली में आएँगे। मगर केजरी उन दिनों बहुत व्यस्त थे और अन्ना को कोई प्रतिदान नहीं दे पाये।

लिहाजा अन्ना एक आखिरी जंग के लिए हावड़ा के किनारे पहुँच गये। ममता बैनर्जी के सिर पर हाथ रखने के लिए। वहाँ जाकर हाथ रखा भी। ममता को दिल्ली आने के लिए न्यौता भी दिया। माना जा रहा है कि ममता दिल्ली आएँगी और केजरी को सबक सिखाएँगीं। उस केजरी की यह मजाल कि मुझे – अपने गुरू को अनदेखा करे।

जनता हतप्रभ है। यह क्या हो रहा है? केजरीवाल, राहुल, पुनः केजरी और अब ममता – आखिर अन्ना किसे तलाश कर रहे हैं। वे इतने बेचैन क्यों हैं? वे क्या सिद्ध करना चाह रहे हैं? वे क्या पाना चाह रहे हैं? क्या वे इस भटकाव में अपने लिए एक वह महापुरुषत्व तलाश रहे हैं जिसे पाने में वे ऑलरेडी लेट हो चुके हैं? कस्तूरी मृग की तरह फिरते अन्ना को देखकर कुछ सुजान लोग पूछ रहे हैं कि महापुरुषत्व हथियाने का यह क्या उचित तरीका है? और अगर इस तरह से महापुरुषत्व यदि हथिया लिया भी जाता है तो बिना पात्रता के वह आखिर टिकेगा कितने दिन?

THE COMPLETE ARTICLE IS AT THE LINK


Tuesday, February 18, 2014

Child Protection Laws

What is in POCSO Act 2012


The Protection of Children from Sexual Offences (POCSO) Act 2012 is applicable to the whole of India. The POCSO Act 2012 defines a child as any person below the age of 18 years and provides protection to all children under the age of 18 years from sexual abuse.
This act suggests that any person, who has an apprehension that an offence is likely to be committed or has knowledge that an offence has been committed, has a mandatory obligation to report the matter i.e. media personnel, staff of hotel/ lodges, hospitals, clubs, studios, or photographic facilities.
Failure to report attracts punishment with imprisonment of up to six months or fine or both. It is now mandatory for police to register an FIR in all cases of child abuse. A child's statement can be recorded even at the child's residence or a place of his choice and should be preferably done by a female police officer not below the rank of sub-inspector.
The rules laid down in this act also had defined a criteria of awarding the compensations by the special court that includes loss of educational and employment opportunities along with disability, disease or pregnancy as the consequence of the abuse. This compensation would be awarded at the interim stage as well as after the trial ends.
Some of the child-friendly procedures which are envisaged under the POCSO Act are as follows:-

  • At night no child to be detained in the police station
  • The statement of the child to be recorded as spoken by the child
  • Frequent breaks for the child during trial
  • Child not to be called repeatedly to testify
The POCSO Act of 2012 looks into a support system for children through a friendly atmosphere in the criminal justice system with the existing machinery ie the CWC and the commission. The positive aspect is the appointment of the support person for the child who would assist during investigation, pretrial, trial and post trial.
THE COMPLETE ARTICLE IS AT THE LINK

Sunday, February 2, 2014

AAP क्राँति – पराकाष्ठा से पराभव तक

AAP क्राँति – पराकाष्ठा से पराभव तक


  • ·         इस दुनिया में एक पूजक सँस्कृति है। वह पूजती है। पूजने का उसका अपना इतिहास है।
  • ·         उस सँस्कृति ने सब कुछ पूजा – उसने चूहा पूजा, शेर पूजा, बैल पूजा, गाय को पूजा, भैंसे को पूजा, वृक्ष को पूजा, दिशाओं को पूजा, हवा को पूजा, जल को पूजा, और अग्नि को पूजा।
  • ·         अब सबसे अँत में उसने दिव्य, हुतात्मा, वँदनीय, स्मरणीय, पापों का नाश करने वाले, दुखों को दूर करने वाले, ऋद्धि – सिद्धी के दाता, विद्याओं के जनक, तर्क आदि शास्त्रों के ज्ञाता अविनाशी देव केजरीवाल को पूजा।
  • ·         यह सँस्कृति जो भारत भूमि पर पाई जाती है गाँधी नाम के एक महात्मा को पूजती रही है और इसका लाभ कुछ दल लेते रहे हैं – इतिहास में ऐसे दलों को काँग्रेस नाम की संज्ञा से जाना गया है।
  • ·         यही सँस्कृति राम नामके एक अवतार को पूजती है और इसका लाभ कुछ अन्य दल लेते रहे हैं – इतिहास में ऐसे दलों को भाजपा नामक संज्ञा से जाना गया है।
  • ·         यह देख कर कुछ लोगों ने निश्चय किया कि चलो अब कुछ तूफानी हो जाए। उनके बीच में से उठ कर एक उत्तम पुरुष ने कहा कि इस बार वह पूज्य बनेगा।
  • ·         उसने कहा कि उसमें अनेक गुण हैं – वह अन्य सबसे उत्तम है, वह सबसे बेहतर विचारक है, सबसे बेहतर चिंतक है। उसने कहा कि अन्य सब प्रतीकों को भूल जाओ, वे पुराने पड़ गये हैं। पुराने प्रतीकों में जंग लग चुका है।
  • ·         उसने कहा कि वह अवतारों की लिस्ट में लेटेस्ट है। उसने अनके चारण रख छोड़े जो उसका निरन्तर कीर्तन किये जा रहे थे। ये चारण कभी ना थकते थे। इनसे कुछ भी पूछो ये केजरी-रासौ गाना शुरू कर देते थे।
  • ·         इस चारण मँडली ने बहुत गाना गाया। इन्होंने गा गाकर बताया कि सभी समस्याओं का हल प्रभू केजरी की लीलाओं में छिपा है। जल सम्बन्धी समस्या हो तो वह प्रभू केजरी की वँशी से ही ठीक होगी। विद्युत सम्वन्धी समस्या हो तो वह भगवान केजरी के आशीर्वाद से दूर होगी। उन चारणों ने गा गाकर बताया कि इसके अलावा महँगाई, भ्रष्टाचारण, घूसखोरी और पुलिस-प्रतारणा जैसी जितनी भी अन्य प्रेत-बाधाएँ हैं वे सब भी केजरी-भभूत लगाने से ही दूर होंगी।
  • ·         उस पूजक सँस्कृति को लगा कि किसी नये अवतार के अवतरित होने की वेला आ गई है।
  • ·         4 नवम्बर 2013 को इस नये अवतार ने इस मृत्यु लोक में अवतरित होने की ठानी। रेडियो और दूरदर्शन आदि पर घोषणाएँ की गईं कि अवतार ने जन्म ले लिया है।
  • ·         समस्त भू-लोक में मँगल-गान बजने लगे। शँख-ध्वनि से दिशाएँ गुँजायमान हो गईं। पूरी की पूरी सँस्कृति नृत्य से झूमने लगी। चारों दिशाओं में शुभ लक्षण दिख रहे थे।
  • ·         कुछ दिन तक तो ठीक चला। पर तभी लोगों ने देखा कि इस चमत्कारी बालक ने जो चक्र थाम रखा है वह दिव्य नहीं बल्कि चाईना शॉप से खरीदा हुआ पैंतीस रूपये वाला आइटम है। किसी ने खबर लीक कर दी कि ना केवल इसका चक्र बल्कि इसका शँख, इसकी मुरली, मोर मुकुट और यहाँ तक कि इसके मेक-अप की किट भी लाल किले के पीछे वाले चोर मार्केट से खरीद कर लाए गये हैं।
  • ·         यह भी अफवाह फैला दी गई कि जो चारण गण इस नये अवतार की वँदना गा रहे थे वे भी एक कॉन्ट्रैक्टर के पास से मँगवाए गए बाउन्सर्स हैं।
  • ·         इसके बाद पूजक सँस्कृति के सामने बड़े सवाल खड़े हो गये हैं।
  • ·         सबसे बड़ा सवाल यह है कि अब इस खण्डित देव-प्रतिमा का क्या करे? इसे कहाँ जल प्रवाहित करे?
  • ·         अँत में यही निर्णय लिया गया कि इस चाइनीज़ गुणों वाली क्राँति के कबाड़ को यदि चाईना वापिस नहीं लेता है तो इसकी पूँछ में रॉकेट बाँध कर होली के बाद इसे  चाँदीपुर से दाग दिया जाए। उसके बाद ये जिसके भी आँगन में पड़े ये उसकी मुसीबत। हमारे सिर से तो बला टल ही जाएगी।

THE COMPLETE ARTICLE IS AT THE LINK

Tuesday, January 21, 2014

सत्य प्रति घंटा

सत्य प्रति घंटा

आपने सत्य के कई रूप देखे होंगे। दार्शनिकों से आपने सत्य के कई भेद भी जाने होंगे। कुछ लोग ऐसा भी कहते हैं कि एको सत् विप्रा बहुदा वदन्ति। मोहनदास नामके एक महात्मा ने एक सत्य के साथ किये गए अपने प्रयोगों को लेकर एक पुस्तक – माई एक्सपैरिमैन्टस विद ट्रुथ लिखी थी। यानी कि आपका साबका सत्य के विविध रूपों से रंगों से पड़ा होगा। परन्तु पिछले दिनों से एक विशिष्ट श्रेणी का सत्य दिल्ली की सड़कों पर घूमता देखा जाता है। यह है – सत्य प्रति घंटा।
… …
ऐसी ही एक कथा आजकल दिल्ली में बाँची जा रही है। यहाँ भी केजरीवाल नामक नया नायक अवतरित हुआ है। यह सदैव सही होता है। यह सदैव सत्य होता है।  और इनके सत्य भी इन्द्रधनुषी होते हैं। सुबह वाल सत्य। कल वाला सत्य। रामलीला ग्राउण्ड वाला सत्य। सचिवालय वाला सत्य। प्रातः 10 बजे वाला सत्य। 11 बजे वाला सत्य। शाम 7:30 बजे वाला सत्य। आदि आदि। कुछ लोगों ने पूछा कि इनका सत्य हर घँटा बदल क्यों जाता है। पहले कुछ कहते हैं बाद में कुछ कहते हैं परन्तु फिर भी दोनों सत्य। लोग चकित हैं कि ऐसा कैसे हो पाता है। तभी कुछ विद्वान सामने आते हैं। एक शायद कविता पढ़ते हैं। दूसरे शायद तड़ी मारते हैं। तीसरे बहुत विद्वान स्वरूप हैं। दाढ़ी रख छोड़ी है और बहुत शाँत भाव से मद्धिम स्वर में बात करते हैं।

कवि महोदय गा रहे हैं –
जिसने माँ का दूध पिया आकर जरा दिखाये
दाँत तोड़ दें, आँख फोड़ दें गूँगा उसे बनाएँ
ऐसी मार लगाएँ उसको वो पाछे पछताए

तड़ीमान महोदय उदघोष कर रहे हैं – अगर हमारे या नायक के सत्य पर प्रश्न उठाए गए तो प्रलय कर देंगे। हमें दिल्ली की जनता ने चुन लिया है हम अपराजेय हैं।  हमारे सत्य पर प्रश्न उठाने वाले लोग तैयार हो जाएँ हम आ रहे हैं। हम तुम सबके मुँह पर कालिख पोत देंगे। ... ...

तीसरे विद्वान स्वरूपा आत्मन शुरू करते हैं – सज्जनों आप सब जानते हैं। विश्व परिवर्तनशील है। हर पल बदलता है। हर कण हर क्षण बदलता है तो हमारे राजन का सत्य भी तो इसी दुनिया का सच्चा स्वरूप है। वह भी बदलता है। यह बड़ा साईंटिफिक भी है। आइंस्टीन ने स्पेस – टाईम की जिस सिंगुलैरिटी का ज़िक्र किया है वह यही तो है जो हमारे राजा बताते हैं। जैसे जैसे स्पेस – टाईम बदलता है उससे निकला सत्य भी बदलता है। जो अज्ञानी लोग इसे समझ नहीं पाते हैं मेरा सुझाव है कि वे लोग पहले आइंस्टीन की थ्योरी पढ़ लें उसके बाद ही मुझसे सवाल करें तो मेरे उत्तर समझ सकेंगें।

जनता अभिभूत है। क्या चौकड़ी है? कुछ भी साबित कर देते हैं। बल्कि सब कुछ कर देते हैं। अगर सामान्य लोगों को यह हुआ काम नहीं दिखता तो इसलिये कि वे काँग्रेस और भाजपा के झाँसे में आ गये हैं।

और इस प्रकार राजा ने अपना राज काज शुरू कर दिया है। हर एक घंटें एक नया सत्य नोटिस बोर्ड पर चिपका दिया जाता है। जनता इस नए सत्य प्रति घंटा से कहीं चौंधिया गई है और कहीं बौरा गई है। परन्तु क्या मज़ाल कि कोई सवाल पूछने की हिमाकत कर सके। जवाब देने के लिए वीर – चौकड़ी कहीं आसपास ही जमी हुई है।
THE COMPLETE ARTICLE IS AVAILABLE AT


Tuesday, January 7, 2014

AAP को गाली मत दो ना!

AAP को गाली मत दो ना!!!

किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिला तो धुर विरोधी दो दलों ने कुछ अभिनय किया, कुछ प्रहसन किये कुछ गालियाँ दीं और कुछ गालियाँ सुनीं। फिर गले मिले गए और दिल्ली में एक सरकार अवतरित हुई – AAP सरकार। काँग्रेस को प्रत्यक्ष सत्ता तो नहीं मिली पर सुकून बहुत मिला। उनकी चिर प्रतिद्वन्द्वी भाजपा सत्ता से दूर हो गई। और एक अन्य आशा भी काँग्रेस को मिली।
... ...
इस बार खेला थोड़ा सा अलग है। लगता है कि इस बार काँग्रेस पुनर्जीवन की कामना नहीं कर रही है बल्कि एक छायाप्रेत को जीवित कर रही है। एक ऐसा प्रेत जो उसे छोड़कर अन्य सभी को भस्म कर देगा। काँग्रेस को लग रहा है कि यह प्रेत पितृ ऋण से ओत प्रोत होने के कारण काँग्रेस को नुकसान नहीं पहुँचायेगा जबकि अन्य जो भी उसके सामने पड़ेगा वह छायाप्रेत उसे ही लील जाएगा। काँग्रेस को शायद लग रहा है कि आज के समय में AAP की पब्लिक इमेज उसका छायाप्रेत बन सकता है। यदि उसे पाला पोसा जाए तो यह प्रेत कल सब विरोधियों को खासकर भाजपा और मोदी को लील जाएगा। काँग्रेस गणना कर चुकी लगती है। यह प्रेत वही काँग्रेसी आशा है जिसकी चर्चा इस लेख के शुरू में किया गया था।

महाभारत युद्ध में जब अर्जुन भीष्म को पराजित करने में खुद को अक्षम पा रहे थे तो उन्होंने एक अन्य यौद्धा की आड़ लेकर भीष्म पर बाणों की वर्षा की और उन्हें जमीन पर गिरा दिया। क्या काँग्रेस भी भाजपा को पराजित करने में खुद को अक्षम पाते हुए एक आड़ तैयार कर रही है ताकि आगामी चुनावी महाभारत में भाजपा पर बाण वर्षा की जा सके? इस दृष्टिकोण से तो यह एक सटीक राजनीतिक गणना लगती है।

इस गणना के परिणामस्वरूप ही संभवतः आज हर टीवी शोज़ में, राजनीतिक चर्चाओं में, निजी बातचीत में, गोष्ठियों में सभी काँग्रेसी एक ही बात कह रहे हैं – AAP को गाली मत दो ना! काँग्रेस के बड़े नेता कह रहे हैं कि सब राजनीतिक दलों को – काँग्रेस को, भाजपा को और अन्य क्षेत्रीय दलों को AAP से सीखना चाहिये। वे लोग कह रहे हैं कि यदि सब दलों ने AAP से ना सीखा तो सब दल मिट जाएँगे। वे कह रहे हैं कि सब कुछ करो पर AAP की आलोचना ना करो।

सवाल है कि -

  • काँग्रेसी नेता आजकल काँग्रेस की अपेक्षा AAP की छवि सुधारने की कोशिश में क्यों जुटे हैं?
  • वे काँग्रेस के पुनरुत्थान की अपेक्षा AAP के उत्थान के लिये अधिक चिंतित क्यों हैं?
  • क्या लोगों का यह कयास ठीक है कि AAP वस्तुतः काँग्रेस की B टीम है?
  • क्या काँग्रेस इस बार प्रत्यक्ष सत्ता ना लेकर अपने प्रोक्सीज़ के द्वारा सत्ता पाना चाहते हैं जैसा कि उन्होंने दिल्ली में किया है?
  • क्या उनके तमाम राजनीतिक प्रयास अब अखिल भारतीय कठपुतली आयोजन बनकर रह गए हैं?


इन सब प्रशनों के उत्तर यदि काँग्रेस नहीं देगी तो जनता देने को उत्सुक हो जाएगी। बेशक कुछ माह पश्चात!

THE COMPLETE ARTICLE IS AT



Saturday, December 28, 2013

Imprisoned by Thoughts

IMPRISONED BY THOUGHTS


Courtesy – www.psmalik.com
Have you ever realized your thoughts? When you embed your sensations in the words of a language they become thoughts. These sensations are about the world around you hence these thoughts are the gateways for this world to enter YOU. This world intrudes upon you through your thoughts.

Sit comfortably and observe your thoughts. These are either the memory of your past or desires of your future. Thoughts do not exist in present. In the present, only the existence exists. You should understand this thing.
… …
Observe the flow of thoughts. They are always directed outwardly from you. Thoughts drain you out of you. They create a vacuum inside you after you are totally drained out. This vacuum is then filled by the thoughts of the world. When you sit, you find thoughts of office, spouse, children, neighbours, high school camping, strategies to overcome the growth of colleagues and the thoughts of everything. But you are nowhere in your thoughts. Thought are never about you.
… …
Sit and try to regulate the flow of your thoughts. Just try to channelize them. Try to focus your thoughts, say, on your spouse. Soon you find that you have thoughts about everything but of your spouse. Your thoughts slip away from your spouse. Again try to keep your thoughts away a particular object, say, your dog. Soon you realize that the thoughts are again encircle your dog. You try your thoughts to take away from your dog but they come again and again around and about the dog. Thoughts are like untamed beasts. They are not in your control rather you are very much in their control. Therefore your statement that your thoughts are yours is not true. However it may be true to say that you are of your thoughts.
… …
These thoughts are not under your control. They are not of you. These thoughts are not ‘yours’. These thoughts are beyond your power. Rather you are of these thoughts. Moreover, they control you. You are completely filled with these thoughts. You cannot live without thoughts. These thoughts are swaying you in random directions in a random fashion. You are flowing in your thoughts. You are helpless before these thoughts.

These thoughts are not only overshadowing you in your awakened state but they have entered into your sleep also. While with eyes opened, you have hypertension. While trying to close your eyes you have insomnia. Your thoughts have incapacitated you. You want to do but are not able to do. Your thoughts have made you pathetic.

Now you are captive of your thoughts; a prisoner imprisoned in the prison of thoughts.

Get rid of Your Thoughts.
XXXXXXXX                                              XXXXXXXX                                       
THE COMPLETE ARTICLE IS AT THIS LINK

Thursday, December 26, 2013

Do Not Typify Seniors of Society

Do Not Typify Seniors of Society

Dr. PS Malik

आमतौर से समाज में बुज़र्गों को बकबक-मशीन, सठियाया हुआ, भड़कने वाला या परिवार का ध्यान ना रखने वाला जैसे नाम दे दिये जाते हैं। अपने होम्योपैथिक शोध के दौरान मैंने पाया कि यह उन बुज़ुर्ग का दोष नहीं है। इसे होम्योपैथी के द्वारा बिना किसी कठिन परिश्रम के बहुत आसानी से किया जा सकता है। प्रस्तुत लेख में ऐसा ही विस्तृत विवरण है।









In daily experience it is seen that people in families and society are typified. Mr. X is a hysteric, he starts exploding over trifles. Mr. Y is loquacious; he stops all and grab their topic; starts lecturing but keeps changing the topic rapidly. Mr. Z has become childish; he is allured for everything like children; never satiates; always demands eatables. And so on so forth.

During the course of my studies in homeopathy I have observed that these are the deductions drawn in a family, a society or a community. Then I tried to obtain a data for such people and find a remedy (certainly Homeopathic) for such people. After their treatment I could observe a lot of change in the habits of such people. I do not claim any final word on this topic because such areas are always developing and are nurtured by forthcoming studies.

Reason for such outcome

Homeopathy is a holistic system of medicines. It does not consider a person and his ailment as two opposite things in one organism; nor does it consider an ailment as an attack from some external pathogen. In homeopathy all ailments are just extension of the personality of an individual.

Moreover, there is no disease in homeopathy. What is known as ailment is just a different mode of ‘transient personality’. This transition from the mean position of an organism, what is known as a disease in allopathy, is restored to normalcy with the help of remedies. These remedies do not work on any single part of an organism rather they affect the ‘Wholeness’ of that individual. Take any homeopathic remedy it would act on all parts of the body including the brain, the sensorium and the mind.

The homeopathic remedies work well on the cognitive faculties of an individual and hence change its appreciation of the surroundings. This makes an individual feel happy or sad or elated or nervous in the same set of external atmosphere. Merely by applying right homeopathic remedy you may change the perception of an individual.

Now we discuss a few personality-categorizations prevalent in the society:
LOQUACIOUS
CHILDISH
INDIFFERENT
HYSTERIC

LOQUACIOUS

·       In old age people start talking a lot; without having regard to the comfort level of others; anything said in their presence is just grabbed by them; they take the topic start talking on it;
·       Any single word in a story may provoke them to give an entire theory on it. They talk even to the annoyance of those who are nearby

But there is again a minute difference:

·       Those whose loquacity is related to varying subjects, and
·       Those whose loquacity is related to religious topics

DIVERSE SUBJECT LOQUACITY

A few symptoms of such individuals:
·       Whites of eyes yellow
·       Sensitive to sounds ; rushing and thundering in ears.
·       Pus and blood from nose.
·       Soreness of nostrils and lips.
·       Cannot swallow sweet or acrid things.
·       Much phlegm in fauces, with painful hawking.
·       Troubles come on during sleep, and patient wakes in distress or pain ; cough, asthma or spasm.
·       On waking - vertigo ; dry, hacking cough ; all symptoms worse.
·       Sore throat and great difficulty in swallowing
·       pulse 120, quick and small ; throat sore to touch externally
Give such individuals homeopathic remedy – Lachesis and they will feel relieved. No need to take them asylums or sanatoria.

RELIGIOUS LOQUACITY

A few symptoms of such individuals are:
·       Trembling of limbs violent, Laughing
·       Hot cheeks, Blood rushing to face
·       Speech - stammering; difficult and unintelligible; indistinct; has to exert himself a
Give such individuals homeopathic remedy – Stramonium and they will feel relieved.
   

CHILDISH

A few symptoms of such individuals are:
·       Great mental and bodily weakness
·       Falling off of hair; baldness, especially on crown
·       As if mind is absent
·       Imagines he walks on his knees
·       Talkative mania
·       Inclined to make fruitless exertions of memory ; tries to recollect past events
·       Averse to strangers and company
·       Childish and thoughtless behavior
·       Cataract
·       Ulceration of cornea
·       Lids agglutinated
·       Buzzing and ringing in ears
·       Roaring in right ear like the sea, at each inspiration
·       Knotty swellings behind ears
·       Toothache is worse when thinking about it and disappears when mind is diverted.
When such individuals are treated with Baryta Carbonicum the results are miraculous. These individuals are completely restored to normalcy.

INDIFFERENT

A few symptoms of such individuals are:
·       Indifferent to the loved ones; Aversion to occupation, to family, friends etc.
·       Very Irritable; easily offended, Dreads to be alone
·       Very sad, Weeps when telling his condition. Miserly, Anxious toward evening; indolent and lazy
·       Heavy flow of ideas ; inability for mental activity ; it is an exertion to think
·       Felt all day as if he did not care what happened ; no desire to work, inattentive, absent-minded
·       Language comes very slowly, has to drag out the words to express ideas ; forget the
·       Dread of being alone
·       Migraine after catching least cold
·       Redness of eyelids, with styes
·       Toothache- drawing in upper molars
·       All teeth painful, particularly in hollow molar,
When such individuals are treated with Sepia Officinale, their personality becomes very assimilative.

HYSTERIC 

A few symptoms of such individuals are:
·       Mood is Changeable; it changes all of a sudden like a hysteria;
·       After shocks, grief, disappointment they become introspective; silently brooding, tearful, Not communicative, Sighing and sobbing.
·       Feels hollow, heavy; worse on stooping; Headache as if a nail were driven out through the side; Cramp-like pain over root of nose; Congestive headaches following anger or grief; worse, smoking or smelling tobacco, inclines head forward.
·       very weak ; staggering walk ; walks carefully ; increased stool and urine
·       Difficult comprehension ; mental dulness ; mental effort is irksome
·       Desire to be alone
·       Inclined to be very secretive and passive
·       Constipation
·       sensitive mood, delicate conscientiousness
·       Slight blame or contradiction excites him to anger, and this makes him angry with himself
·       tingling as of ants ; jerking ; heaviness of right arm, which had been paralyzed
·       Pains come on about 9 A. M., generally stopping at 2 P. M.
·       Face distorted, deathly pale and sunken
·       Jaws feel as if crushed
·       Sour taste in mouth ; with sour eructations ; saliva tastes sour
To such individuals give a few doses of Ignatia and just see the sea changes in the personality.

CONCLUDING

These are only a few illustrations. There is nothing in the so-called old ages which can be a hindrance in living a normal life and that too apace the society. The only requirement is to loosen the limitation of our awareness and live rhythmically with nature. Homeopathy helps you.

CONCLUSION

It is an injustice to typify our seniors (senior citizens) and segregate them as untouchables. Homeopathy is a way out. It helps those seniors to restore to those physical, mental and emotional planes which they explored in their energetic eras.
THE COMPLETE ARTICLE IS AT THE LINK BELOW